- नए नियम से अब छात्रों को भी आधार कार्ड बनवाना हुआ अनिवार्य

UNNAO: छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति पाने के लिए स्कूल कालेजों में आवेदन करने से काम नहीं चलेगा बल्कि आनलाइन आवेदन करने के साथ अपने आधार कार्ड से ¨लक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इस नई प्रक्रिया को आगामी शैक्षिक सत्र में लागू कराने के लिए प्रशासनिक हल्कों में अभी से कवायद शुरू है। समाज कल्याण निदेशालय से आए एक परिपत्र पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी कर इसका परिपालन कराने के लिए निर्देशित किया है।

विशेष कैंप लगवाकर बनवाएं

जिलाधिकारी ने कहा समाज कल्याण निदेशालय तथा भारत सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में दशमोस्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन भरने वाले छात्र-छात्राओं के बैंक खाते आधार नंबर से ¨लक कराए जाएंगे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि वह छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड विशेष कैंप लगवाकर एक माह के अंदर बनवाएं। इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए जिससे छात्रवृत्ति हासिल करने में छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाए। लेकिन छात्र-छात्राओं में बहुतायत में समस्या आधार कार्ड न होने की है। वहीं ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों के छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन के लिए स्कूल कालेजों में कोई सुविधा न होने के कारण व्यवसाइक केंद्रों का सहारा लेने के लिए विवश हैं।