ये क्षेत्र है पूर्वी यूरोप के इस्टोनिया का तटवर्ती इलाक़ा. यहां के यातायात नियमों के मुताबिक़ सड़क पर सीटबेल्ट लगाना सख़्त मना है क्योंकि आपको किसी भी वक़्त कार से तेज़ी से निकलना पड़ सकता है.

अजीब नियम

यहां दिन ढलने के बाद वाहन नहीं चला सकते और सिर्फ़ ढाई टन वज़न तक का ही वाहन इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

वाहन किसी भी वक़्त 25 और 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से नहीं चला सकते.

आप भी सोच रहे होंगे कि आख़िर ये कैसी सड़क है जिसके लिए ऐसे अजीबोग़रीब नियम बनाए गए हैं.

ये सड़क इस्टोनिया के तटवर्ती इलाक़े की है जो कि हियुमा द्वीप को जोड़ती है.

एक सड़क जहां सीट बेल्ट लगाना मना है

कई बार बड़े जहाज तटवर्ती इलाकों में बर्फ की सड़क को नुक़सान पहुंचा देते हैं

लगभग 25 किलोमीटर लंबी यह सड़क दरअसल, बर्फ़ से बनी है. यह यूरोप की सबसे लंबी बर्फ़ की सड़क है.

यही वजह है कि वाहन के लिए यहां 25 और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार प्रतिबंधित है, क्योंकि इस रफ़्तार पर कार के टायर ख़तरनाक़ कंपन करते हैं. इससे बर्फ़ की सड़क की सतह पर दरारें पड़ सकती हैं और कुछ ही पलों में आपका वाहन और आप समुद्र में समा सकते हैं.

लेकिन बर्फ़ीली सड़क पर वाहन चलाना इस्टोनियाई द्वीप की संस्कृति और इतिहास का हिस्सा रहा है.

सुरक्षा की गारंटी

जहां दुनियाभर में धीमी रफ़्तार से कार चलाने को सुरक्षा की गारंटी माना जाता है, वहीं इस सड़क पर वाहन 70 किलोमीटर प्रति घंटे से दौड़ाने के संकेत भी लगे हैं.

सफ़र के दौरान एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पिछली पूरी सर्दियों में सड़क पर एक भी दुर्घटना नहीं हुई.

Weird News inextlive from Odd News Desk