vijaykumar.sharma@inext.co.in

JAMSHEDPUR: स्टील सिटी में चोरी, छिनैती तो आम बात है। हफ्ते भर पहले चोरों ने साकची शीतला मंदिर के पास स्थित एटीएम काट कर 7.ब्8 लाख रुपए की चोरी होने के बाद भी प्रशासन और बैंक की नींद नहीं टूटी है। शनिवार को आई नेक्स्ट टीम ने शहर के एटीएम का हाल देखा तो सच्चाई सामने आई। टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर पड़ताल की, तो कहीं पर गार्ड नहीं मिले साथ ही कई और खामियां भी सामने आईं।

गार्डो की नहीं की नियुक्ति

शहर में स्टेट बैंक की ख्ख् शाखाओं के साथ ही क्फ्क् एटीएम हैं। जुलाई तक शहर के कई एटीएम में गार्ड रहते थे लेकिन जुलाई के बाद से एसबीआई के एटीएम से गार्ड हटा लिए गए।

बैंक अधिकारियों की मानें, तो दो हजार के नोट के आने बाद एटीएम में पच्चास लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम भरी जा सकती है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से बीस से पच्चीस लाख की रकम ही एटीएम में भरी जाती है।

रात के सूनसान उठा रहे फायदा

ठंड बढ़ने से लोग जल्द ही घरों में दुबक जा रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर चोर एटीएम में बड़ा हाथ साफ कर रहे हैं। शहर के एटीएम में गार्ड नहीं होने से चोरों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हो रही है।

सीसीटीवी पर किया जा रहा भरोसा

बैंक अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी के द्वारा ही एटीएम की सुरक्षा हो रही है, जिसको देखते हुए एटीएम से गार्ड हटाए जा रहे है वहीं कई स्थानों पर रात में एटीएम बंद रहते है इससे गार्ड हटाए गए है। चोरी की घटना के बाद बैंक अधिकारी प्रशासन को चोरी का जिम्मेदार बनाते हैं, जबकि प्रशासन एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती पर जोर देते हैं। सच्चाई तो यह है कि दोनों ही एक-दूसरे को दोषी बताकर खुद को बचाते हैं।

साकची एटीएम चोरी का नहीं लगा सुराग

पिछले सोमवार की रात साकची शीतला मंदिर के निकट एटीमएम से हुई सात लाख अड़तालिश हजार रुपए की चोरी का शहर की पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। ऐसे में भगवान भरोसे चल रहे शहर के अन्य एटीएम में चोर कभी भी हाथ साफ कर सकते हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अपराधी जल्दी ही गिरफ्त में होंगे।

शहर के एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंकों से बात कर गार्ड की तैनाती कराई जाएगी। इसके साथ ही रात में एटीएम की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग टीम को लगाया जाएगा। साकची की घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।

-अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, जमशेदपुर