कर्मचारियों ने आबकारी आयुक्त का किया घेराव, मिला आश्वासन

-स्थगित किया आंदोलन, काला फीता बांधकर कर रहे थे काम

ALLAHABAD: आबकारी मुख्यालय लखनऊ नहीं जाएगा। इसकी शिफ्टिंग की कोई योजना नहीं है, न ही विभाग ने इस संबंध में शासन को कोई प्रस्ताव भेजा है। यह बात आबकारी आयुक्त ने कही। गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष नरसिंह के नेतृत्व में एक्साइज मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आबकारी आयुक्त से मिला। इस दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने इस मामले में कर्मचारियों को मौखिक रूप से शिफ्टिंग नहीं किए जाने का आश्वासन भी दिया।

फिलहाल नहीं होगा आंदोलन

आबकारी आयुक्त उप्र के मौखिक आश्वासन के बाद आबकारी कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में कर्मचारी शिफ्टिंग के विरोध में काला फीता बांधकर काम कर रहे थे। बता दें कि आबकारी मुख्यालय के लखनऊ ट्रांसफर किए जाने की खबर से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ था। कर्मचारियों ने शासन के इस निर्णय की निंदा करते हुए कामकाज लगभग रोक दिया था। उन्होंने चरणबद्ध आंदोलन किए जाने जाने निर्णय भी लिया था। प्रतिनिधिमंडल में नरसिंह, राहुल यादव, अजय शंकर श्रीवस्तव, त्रिवेणी प्रसाद, जीतेंद्र कुशवाहा, आमिर मोहम्मद, कमल नयन सिंह, अजीत कुमार आदि शामिल रहे।