आई फॉलोअप

- स्कॉरपियो में बैठा ड्राइवर पीछा तक नहीं किया

- सीसीटीवी फुटेज में खुला मामला

RANCHI: ख्0 मई को चुटिया के ओवरब्रिज के समीप जिस व्यक्ति ने भ्0 हजार रुपए छिनतई की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वो गलत निकली। बल्कि रुपए से भरा बैग स्कॉरपियो की पिछली सीट पर इंदुमति अपार्टमेंट में रहनेवाले मो सायम अख्तर ने रखी थी और वहां से उतर कर कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक सवार दो युवक वहां आए और बैग लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी स्कॉरपियो के ड्राइवर को थी, लेकिन उसने न शोर मचाया न ही अपराधियों का पीछा किया।

चुटिया इंस्पेक्टर ने फटकारा

चुटिया इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर भारती ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में मो सायम अख्तर को डांट पिलाई है। उन्होंने कहा कि जब छिनतई नहीं हुई है, तो उसकी रिपोर्ट दर्ज क्यों कराई। गौरतलब हो कि मो सायम मेन रोड के एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे। उन्होंने ब्.भ्0 लाख रुपए अपनी पॉकेट में डाले और भ्0 हजार थैले में रखे थे, जिसे उचक्के बैग सहित लेकर भाग गए।