छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : खासमहल स्थित सदर अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। जितने डॉक्टर हैं उनमें से भी कुछ देर से ड्यूटी पहुंचते हैं। यह खामियां रांची से पहुंची क्वालिटी इंश्योरेंस की टीम ने शुक्रवार को अपने निरीक्षण में पाई। टीम ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया तो पाया कि रजिस्टर में सभी मरीजों का नाम दर्ज ही नहीं किया जाता है। इसका मुख्य कारण कर्मचारी व डॉक्टरों का अभाव बताया गया। वहीं एक्सरे विभाग में मरीजों की भीड़ उमड़ी हुई थी लेकिन वहां पर उनके लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। इसे टीम ने गंभीरता से लेते हुए शौचालय की व्यवस्था करने को कहा।

मेडिसीन का पूरा हो स्टॉक

इसके बाद महिला एवं प्रसूति विभाग के ओपीडी व ऑपरेशन थियेटर का भी जायजा लिया। इस दौरान टीम ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर दिया। टीम के सदस्यों ने बताया कि संस्थागत प्रसव बढ़ने से शिशु व मातृत्व मृत्यु दर में कमी आएगी। इसके साथ ही टीम ने मदर ट्रैकिंग सिस्टम से भी अवगत हुई। अस्पताल में दवाइयों की संख्या भी बढ़ाने को कहा गया। इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ। वीणा सिंह, डॉ। साहिर पॉल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।