एक नजर में

2000 में रिलीज हुए फोन Nokia 3310 को उस समय करीब 126 मिलियन यूनिट ने जमकर बेचा। इस रिकॉर्ड के साथ ये फोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया। फोन की ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली बैट्री, इसकी ड्यूरेबिलिटी और फोन पर आया Snake ll गेम इसकी यूएसपी बना। बड़े लंबे समय तक इस फोन ने मार्केट पर अपना कब्जा बनाए रखा, लेकिन उसके कुछ समय बाद ये फोन मार्केट से गायब हो गया। वहीं एक बार फिर यूजर्स के बीच इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसे कुछ नए स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है।

ऐसी होगी कीमत

आज लॉन्च होने वाले Nokia 3310 में इस बार मिलने वाली खासियतों में सबसे पहले जानते हैं इसकी कीमत के बारे में। एक चीनी वेबसाइट के मुताबिक बताया गया है कि इस क्लासिक फोन की कीमत 59 यूरो (4,166) होगी।

नहीं होगा एंड्रॉयड

इसके अलावा ये Nokia 3310 एंड्रॉयड नहीं होगा। ये पूरी तरह से एक फीचर फोन की तरह लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों से इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में इस फोन को एंड्रॉयड दिखाया गया है। ये पूरी तरह से काल्पनिक है।

पढ़ें इसे भी : Nokia 3310 सहित इन पांच फोन ने बदल दी दुनिया

ऐसी होगी डिजाइन

इसके डिजाइन पर गौर करें तो ये पुराने Nokia 3310 के मुकाबले थोड़ा अलग होगा। इसमें सबसे अहम बात ये है कि इसकी स्क्रीन पहले से और ज्यादा बेहतर और ब्राइट होगी। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि इसमें कई कलर्स भी होंगे। हां, हालांकि इसकी रेजोल्यूशन ज्यादा नहीं होगी।

लीक हुए nokia 3310 की कीमत समेत ये जबरदस्‍त फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

दो ये तीन वैरिएंट में होगा लॉन्च

फोन को HMD ग्लोबल लॉन्च करेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि HMD इसको दो या तीन वैरिएंट जैसे लाल, पीले और हरे रंग में लॉन्च कर सकती है। अब बारत करें इसके भारत में लॉन्च होने की तो मालूम पड़ा है कि ये फोन मई तक भारत में आ सकता है।

पढ़ें इसे भी : लेना है सस्ता मोबाइल फोन तो ये हैं सात सस्ते 4G स्मार्टफोन

बॉडी में भी होगा अंतर

सन 2000 में जो Nokia 3310 सामने आया था उसकी बॉडी पूरी तरह से चंकी प्लास्टिक की बनी हुई थी। इस वजह से ये फोन बेहद हल्का था। वहीं इस बार आने वाले Nokia 3310 की बॉडी पूरी तरह से पॉलिमर या मेटल की बॉडी होगी।

बटन के साइज और पोजीशन

फोन पर इसके बटन और साइज के पोजीशन में भी अंतर किया गया है। इसको इसबार फोन की स्लिम बॉडी को ध्यान में रखकर एडजस्ट किया गया है।  

पढ़ें इसे भी : ये स्मार्ट ऐप रखेंगी आप के फोन को सिक्योर

Nokia 3310 के बाद आएगा Nokia P1

ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि Nokia 3310 को लॉन्च करने के बाद HMD Nokia के एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। ये स्मार्टफोन होगा Nokia P1। इस फोन को लेकर जानकारों का कहना है कि कंपनी की ओर से लॉन्च की गई अब तक की सबसे पावरफुल डिवाइस होगी। एक नजर में इस फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो मालूम पड़ता है कि इसमें यूजर्स को मेटल बॉडी पर 5.3 इंच का डिस्पले मिलेगा। इसके साथ ही 3,500mAh की बैट्री और 22.6MP का रियर कैमरा भी मिलेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk