ट्विटर अकाउंट @evleaks ने नोकिया एक्स की स्पेसिफिकेशंस बताते हुए ट्वीट किया है. इस ट्विटर अकाउंट से अभी तक जो भी इंफार्मेशन लीक हुई हैं वो सब सही प्रूव हुई हैं.

ट्वीट के अकार्डिंग नोकिया एक्स में मिल सकता है 2 x 1 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4 इंच का डब्लूवीजीए (800x480पी) डिस्प्ले, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 5 मेगापिक्सल कैमरा, एंड्रोइड 4.4 ऑप्रेटिंग सिस्टम और 1,500एमएएच बैटरी.

ये डुअल-सिम सपोर्ट कर सकता है. इसके 6 कलर ऑप्शंस मिल सकते हैं जिसमें हो सकता है नोकिया स्टोर.  

उम्मीद की जा रही है कि नोकिया इस फोन का अनाउंसमेंट 24-27 फरवरी तक चलने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में करेगी.

@evleaks ने फर्स्ट टाइम नवंबर 2013 में नोकिया नॉर्मेन्डी की इमेज लीक की थी. इस फोन की  कोडनेम था नॉर्मेन्डी. रिपोर्ट के अकार्डिंग नोकिया नॉर्मेन्डी में एंड्रोइड का काफी बदला वर्ज़न है, जो गूगल के अपने वर्ज़न से काफी डिफरेंट है.

जनवरी 2014 में इवलीक्स ने नोकिया नॉर्मेन्डी की ऐसी इमेज लीक की, जिसमें इसका यूज़र इंटरफेस दिखाई दिया. बाद में @evleaks ने ही लीक में ये रिवील किया कि नॉर्मेन्डी का नाम X होगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk