नोकिया आशा 502 नोकिया आशा प्लैटफॉर्म 1.1 पर काम करता है. यह एफओटीए (फर्मवेयर ओवर-द-एयर) सपोर्ट करता है यानी कि फ्यूचर में मिलने वाले अपडेट के लिए इसे किसी कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं करना पड़ेगा. इसमें मिल रहा है 320x240 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 3 इंच का डिस्प्ले.

आशा 502 डुअल-सिम सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें रेग्युलर सिम की जगह माइक्रो-सिम लगते हैं.

इस फोन में मिल रहा है एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल्स रियर कैमरा.  नोकिया आशा 502 में सिर्फ एक स्वाइप के थ्रू कैमरा एप तक पहुंचा जा सकता है.  इसके अलावा इसमें वॉट्सएप पर वन-टच शेयरिंग फीचर भी है.

इसमें 1010एमएएच  की बैटरी है. कंपनी क्लेम कर रही है कि इस बैटरी से फोन को 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 14 घंटे तक का टॉकटाइम मिलेगा.

इसमें 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. 110ग्राम के इस फोन के डाईमेंशंस हैं 99.6x 59.5x11.1 मिलीमीटर(लेंथ, ब्रेथ और थिकनेस).

ये रेड, ग्रीन, ब्लू, येलो, ब्लैक और व्हाइट कलर्स में अवेलेबल होगा.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk