इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में दुबई में एक इवेंट में आशा सेगमेंट के कई मॉडल्स लॉन्च करने का अनाउंसमेंट किया था. ये मॉडल अब भारत में भी लॉन्च हो गए हैं. इन तीनों डुअल सिम फोन्स है जिसमें माइक्रो एसडी कॉर्ड स्लॉट की फैसेलिटी है जिससे मेमोरी को एक्स्पैंड किया जा सकता है.

इन मॉडल्स का नाम है आशा500, आशा 502 और आशा 503. नोकिया ने इंडिया में आशा500 का  प्राइस Rs. 4,499, आशा502 का प्राइस Rs. 5,699 और नोकिया आशा503 का प्राइस Rs. 6,799 रखा है.

नेकिया आशा500

इस फोन में मिल रहा है 2.8इंच क्यूवीजीए(320x240)पिक्सल्स का डिस्प्ले और ये नोकिया आशा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के साथ स्वाइप यूजर इंटरफेस पर काम करता है. इसके अलावा इसमें मिल रहा है  

2मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और एफएम रेडियो. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं वाई फाई और ब्लूटूथ के ऑप्शंस. ये 2जी फोन है.

नोकिया आशा502 और आशा503

इन दोनों फोन्स में मिल रहा है 3इंच का क्यूवीजीए (320x240) पिक्सल्स का डिस्प्ले और ये भी नोकिया आशा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म V1.1 के साथ स्वाइप यूजर इंटरफेस पर काम करता है. आशा503 में मिल रहा है  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास2 प्रोटेक्शन. दोनों फोन्स में एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 2मेगापिक्सल्स रियर कैमरा. जहां आशा502 में मिल रही है 2जी डाटा कनेक्टिविटी वहीं आशा503 में मिल रही है 3जी डाटा कनेक्टिविटी.

इन तीनों फोन्स में वॉट्सएप प्रीलोडेड है. इसके अलावा नोकिया इन तीनों फोन्स के साथ दे रही है 3 महीने के लिए नोकिया म्यूजिक सर्विस का फ्री एक्सेस.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk