काफी दिनों से नोकिया के बजट एंड्रोइड समार्टफोन की इमेजेस और स्पेसिफिकेशंस लीक हो रही हैं. इस फोन का कोडनेम नॉर्मेंडी रखा गया था पर अब इवालीक्स क्लेम कर रही है कि इस फोन का नाम नोकिया एक्स हो सकता है.

लीक के इस ट्रेंड ये फायदा होता है कि कोई भी डिवाइस के आने से पहले उसके बारे में काफी कुछ पता चल जाता है और इन लीक्स से जेनरेट हुई हाइप से प्रोडक्ट की इनीशियल सेल्स को बढ़ाने में भी हेल्प मिलती है.

इस पॉपुलर फोन के टिपस्टर की ट्वीट में लिखा था "Project Normandy = Nokia X". जिस तरह से इससे पहले भी इवीलीक्स पर लॉन्च होने से पहले उस डिवाइस की लीक के थ्रू प्रोडक्ट की एक्यूरेट इंफार्मेशन मिलती रही है ठीक उसी तरह इस फैक्ट को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी मिल रही इंफॉर्मेशन भी ठीक ही होगी. अनफॉर्च्युनेटली इसके नाम के अलावा इस फोन के बारे में कोई और डीटेल्स नहीं मिली हैं.  

इससे पहले लीक हुई इसकी इमेज में इसके 6 कलर्स, होम स्क्रीन और नोटेफिकेशंस पेज लीक हो चुके हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk