विंडोज फोन लवर्स के लिए नोकिया लूमिया 1320 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Display

लूमिया 1520 की ही तरह इस फोन में भी 6 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसका रिजोल्यूशन 720x1280 है, जिसके चलते इसकी पिक्सल डेंसिटी 245पीपीआई जरूर रहती है पर इसका मतलब ये नहीं है कि इसका डिसप्ले बुरा है. इस फोन पर आपको वीडियोज देखने का और गेम्स एंज्वॉय करने का अलग ही एक्सपीरियंस होगा.

Form factor

200ग्राम का ये फोन सबसे हल्का तो नहीं है पर स्क्रीन साइज के कॉम्पिटीशन में ये एक विनर जरूर साबित होता है. ये फोन साइज में भी थोड़ा बड़ा है, इसे आप स्लीक तो बिल्कुल भी नहीं कह सकते. हालांकि इसकी बॉडी और बिल्ट काफी अच्छी है.

User interface

लूमिया 1320 विंडोज 8 फोन है जिसमें ‘नोकिया ब्लैक अपडेट’ और ‘माइक्रोसॉफ्ट जीडीआर3’ अपडेट का भी ऑप्शन दिया गया है. इसका यूजर इंटरफेस ठीक वैसा ही है जैसा हाई एंड लूमिया 1520 का है. इसका 730पी डिसप्ले, लूमिया 1520 के 1080पी डिसप्ले जितना ही बेहतर है. माइक्रोसॉफ्ट के इम्प्रूवमेंट्स के साथ-साथ, लूमिया में नया कैमरा और अपडेटेड ‘हियर’ सूट भी दिया गया है.

Processor

इसमें डुअल-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन400 प्रोसेसर लगा है जो 1.7गीगाहट्र्ज की स्पीड पर चलता है. इसमें 1जीबी रैम दी गई है जो किसी विंडो8 फोन के लिए काफी है. हालांकि साल 2014 के एंड तक ये थोड़ा आउटडेटेड जरूर लग सकता है.

Storage

ये फोन 8जीबी की इंटर्नल मेमोरी के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इतनी मेमोरी यूजर के लिए काफी साबित होगी पर इसके साथ इसमें 7जीबी की क्लाउड स्टोरेज भी दी गई है, जो एक साल के लिए अवेलेबल होगी.

Connectivity

कनेक्टिविटी के मामले में, ये फोन 2जी, 3जी के साथ-साथ 4जी एलटीई (ये सर्विस इंडिया के कुछ ही हिस्सों में अवेलेबल है) भी सपोर्ट करता है. ये फोन माइक्रो-सिम कार्ड का यूज करता है और यूजर्स को एचएसपीए स्पीड पर वेब सर्फ करने का मौका मिलता है.

Wi-Fi

ये फोन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन सपोर्ट करता है और कंपनी ने इसमें लेटेस्ट ‘एसी’ ड्राफ्ट भी इंक्लूड किया है. ये वाई-फाई हॉटस्पॉट तलाशने में हेल्प करता है.

Battery

इस फोन की स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसकी 3,400एमएएच वाली बैट्री इसके लिए काफी साबित होगी. कंपनी का कहना है कि इस फोन का स्टैंड-बाय टाइम 672घंटों का है और इसका टॉक टाइम 21घंटों का है. ये एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी साबित होगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk