अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो ये फोन लूमिया 1020 का छोटा वर्जन लगता है. इस फोन के एक्स्टीरियर को येलो,ब्लू,रेड,व्हाइट और ब्लैक कलर्स से पांच तरह से मॉडिफाय किया जा सकता है.

इस फोन में फ्लैश लाइट तो नहीं है पर इस फोन के 5मेगापिक्सल्स कैमरे से काफी डीटेल्ड इमेजेस क्लिक की जा सकती है. इस फोन में 1जीबी रैम मिल रही है जो कि किसी भी लूमिया बजट फोन्स में मिलने वाली रैम लिमिट से डबल है.

लूमिया525 की डिजाइन काफी कुछ वैसी ही है जैसे लूमिया सिरीज के बाकि के फोन्स की डिजाइन है. इसके अलावा इसने बाकि के फीचर्स लूमिया 520 से इनहेरिट किए हैं.

 इस फोन में 7जीबी फ्री स्कॉय ड्राइव क्लॉउड स्टोरेज के साथ 5मेगापिक्सल्स रियर कैमर भी मिल रहा है पर उसके साथ फ्लैश नहीं है. इतने अच्छे फोन में फ्रंट कैमरा नहीं हैं जो कि काफी खटकता है. नोकिया के बजट स्मार्टफोनस में ये ड्राबैक है.

नोकिया525 काम करता है विंडोज फोन8 पर. इसमें लूमिया ब्लैक अपडेट भी है. इसमें 235पीपीआई(पिक्सल/डेंसेटी)के साथ मिल रहा है 4इंच डब्लूवीजीए(480x800)का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले. इस फोन में डुअल कोर 1गीगहर्ट्ज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 के साथ है1जीबी रैम. इस फोन की 8जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़या जा सकता है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk