क्लिक करें सेल्फी

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल सेल्फी के इनक्रीजिंग ट्रेंड को देखते हुए एक नया स्मार्टफोन बना रही है. इस फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. स्मार्टफोन यूजर्स इस फोन से आसानी से सेल्फी क्लिक कर पाएंगे.

स्क्रीन होगी 4.7 इंच की

इस फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन होगी. कंपनी ने फोन स्क्रीन के रेजुलेशन को लेकर कोई अपडेट जारी नही किया है. इस फोन की प्रोसेंसिंग स्पीड को लेकर भी कोई क्लियर इनफोर्मेशन अवेलेबल नही है.

आ सकता है लास्ट क्वार्टर में

अंग्रेजी ब्लॉग द वर्ज के अनुसार नोकिया सुपरमेन के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. कंपनी अभी नोकिया गोल्डफिंगर की टेस्टिंग कर रही है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk