नोकिया का प्लांट नवंबर में होगा बंद
चैन्नई के श्रीपेरंबदूर स्थित नोकिया प्लॉन्ट में काम करने वाले कर्मचारी अपनी यूनिट में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नाम पर 'अम्मा मोबाइल' बनाना चाहते हैं. आपको बताते चलें कि यह प्लॉन्ट नवंबर में बंद होने जा रहा है और ट्रेड यूनियन कर्मचारी चाहते हैं कि इस प्लॉन्ट को बंद होने से पहले इस पर सरकार टेकओवर कर ले. गौरतलब है कि चेन्नई में AIADMK प्रमुख जयललिता के नाम पर चलने वाला 'अम्मा' एक बड़ा ब्रांड है और अभी वहां 'अम्मा वॉटर' से लेकर 'अम्मा सॉल्ट' तक खूब बिकता है.

कर्मचारी करेंगे अधिकारियों से मुलाकात
इस प्रस्ताव के बारे में ट्रेड यूनियन कर्मचारियों की प्रदेश स्तर के अधिकारियों से मुलाकात भी तय हो गई है. कर्मचारियों का कहना है सरकार चाहे तो इस प्लॉन्ट से महज 700 रुपये में इंटरनेशनल लेवल के मोबाइल बनाये जा सकते हैं. इन्हें राशन की दुकानों पर या सरकार फ्री में भी लोगों को दे सकती है. नोकिया इंडिया वर्कर्स यूनियन के ऑनेरेरी प्रेजिडेंट और पेरुंबर से सीपीएम विधायक सुंदरराजन का कहना है, टीवी और लैपटॉप फ्री में देने की योजनायें चल रही हैं और सरकार की ओर से मोबाइल फोन फ्री में देने से उनपर बहुत ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि टैक्स की वजह से फैक्ट्री बंद नहीं होनी चाहिये. कर्मचारी इस बारे में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन से मिल चुके हैं और अब राज्य सरकार से मदद चाहते हैं.     

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk