नोकिया ने किया आखिरी ईमेल

नोकिया कंपनी ने अपने पुराने कस्टमर्स को एक ईमेल सेंड किया है. इस ईमेल में कंपनी ने अपने सभी कस्टमर्स को कंपनी ने नाम बदलने के बारे में सूचना दी है. कंपनी ने कस्टमर्स को सिक्योर्ड डाटा और डिटेल्स की जिम्मेदारी नई एंटिटी को ट्रांसफर होने के बारे में बताया है. यह नई एंटिटी माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल होगी.

नोकिया बनेगा माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल

कंपनी की ईमेल के मुताबिक नोकिया का नाम बदलकर माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया के बीच हुई डील इस महीने में एक्टिव हो जाएगी. डील एक्टिवेशन के बाद कंपनी के सभी इंटरनल एक्टिविटीज में नया नाम यूज होगा.

चलता रहेगा नोकिया ब्रांड

माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के साथ ब्रांड नाम को लेकर एक करार किया है. इस करार के चलते माइक्रोसॉफ्ट अगले 10 सालों तक नोकिया ब्रांड नेम को यूज करती रहेगी.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk