- 27 मार्च तक स्टूडेंट्स कर सकते है आवेदन

LUCKNOW :

एलयू कैंपस में पढ़ रहे गरीब स्टूडेंट्स की सहायता के लिए एलयू ने वेबसाइट पर पुअर बॉयज फंड के तहत आवेदन मांगे हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर भरना होगा। फॉर्म के साथ उन्हें अपने एडमिशन के सभी डॉक्यूमेंट लगाने होंगे, इसके बाद फॉर्म को भरकर अपने सम्बन्धित डीन ऑफिस में जमा करना होगा। एलयू की ओर से फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 27 मार्च निर्धारित की गई है।

60 फीसद मा‌र्क्स जरूरी

रजिस्ट्रार प्रो। राज कुमार सिंह ने बताया कि इसमें आवेदन के लिए स्टूडेंट्स के 60 प्रतिशत से अधिक मा‌र्क्स होना अनिवार्य हैं। उसके परिवार की आय दो लाख रुपए वार्षिक से कम होनी चाहिए। हालांकि आवेदन करने से यह जरूरी नहीं है उसका चयन हो जाएगा। सभी के प्रमाण पत्र जांचे जाएंगे इसके बाद यह देखा जाएगा कि वह इसके पात्र हैं भी या नहीं।

हटा काम करवाने का प्रावधान

पिछली बार इसमें यह नियम था कि जिनका चयन होगा उनसे यूनिवर्सिटी कुछ काम लेगी। उसके एवज में उन्हें यह रकम दी जाएगी। हालांकि यह ज्यादा सफल नहीं रहा। इसलिए इस बार इस नियम को इससे अलग कर दिया गया है। अब जिनका चयन होगा उनको आर्थिक सहायता बिना कराए दी जाएगी।