PATNA: पटना नगर निगम के 7भ् वार्डों के चुनाव के लिए तैयारियां परवान पर हैं। ख्7 अप्रैल से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। ख्9 अप्रैल से शुरू हो रहे नामांकन के लिए क्0 सहायक निर्वाची पदाधिकारी को अलग-अलग वार्डो की जिम्मेदारी दी गई है। यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी पटना नगर निगम सह डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने दी।

7भ् वार्ड के लिए कौन होंगे पदाधिकारी

डीडीसी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र ख्7 अप्रैल से नजारत शाखा के काउंटर पर मिलना शुरू हो जाएगा। प्रत्याशी निर्धारित राशि जमा कर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। नामांकन पत्र ख्9 अप्रैल से जमा लिया जाएगा।

क्। वार्ड क् से क्0 के लिए मनोज कुमार झा, वरीय उपसमाहर्ता के पास विकास भवन के तीसरी मंजिल के राजस्व कार्यालय कक्ष में कैंडिडेट नॉमिनेशन फॉर्म जमा करेंगे।

ख्। वार्ड क्क् से क्8 के प्रत्याशी पटना सदर के डीसीएलआर कुमार मिथिलेश प्रसाद के चैंबर में नामांकन पत्र जमा करेंगे।

फ्। वार्ड क्9 से ख्ख्, ख्ख्ए, ख्ख्बी एवं ख्ख् सी से चुनाव में खड़ा होने वाले कैंडिडेट विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार के पास नामांकन पत्र जमा करेंगे। इनका कार्यालय विकास भवन के तीसरी मंजिल स्थित हॉल का दक्षिणी भाग होगा।

ब्। वार्ड ख्फ् से ख्9 तक के प्रत्याशी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार के पास विकास भवन के तीसरी मंजिल के हॉल का उत्तरी भाग में जमा करेंगे।

भ्। वार्ड फ्0 से फ्म् तक के प्रत्याशी नामांकन पत्र जिला बचत पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के पास जमा करेंगे। उनका कार्यालय विकास भवन के प्रथम मंजिल का कंप्यूटर कोषांग होगा।

म्। वार्ड ब्भ् से भ्क् तक के प्रत्याशी बनने वाले कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय पटना सदर के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र जमा करेंगे।

7. वार्ड भ्ख् से भ्8 के कैंडिडेट वरीय उपसमाहर्ता सुभाष मंडल के पास नामांकन पत्र जमा करेंगे। उनका कार्यालय विकास भवन के कमरा संख्या 0क् निदेशक, एनआईपी का प्रकोष्ठ होगा।

8. वार्ड भ्9 से म्ब् के कैंडिडेट पटना सदर-क् के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमार के समक्ष अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे। उनका कार्यालय विकास भवन के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए का कार्यालय कक्ष होगा।

9. वार्ड म्भ् से 7ख् के उम्मीदवार संपतचक के बीडीओ कुंज बिहारी सिंह के पास नॉमिनेशन जमा करेंगे। उनका कार्यालय विकास भवन के भूतल के कमरा संख्या 0फ् मनरेगा सेल होगा।