- चौथे चरण के लिए 9 जिला पंचायत वार्डो व 229 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे

- जिला पंचायत सदस्य के लिए एडीएम फाइनेंस कार्यालय व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए ब्लाकों में भरे जाएंगे नामांकन

Meerut : जहां एक ओर पहले चरण का मतदान चल रहा होगा। वहीं दूसरी ओर चौथे चरण चरण के नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन के लिए कलक्ट्रेट के साथ तीनों ब्लाकों में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस बार चौथे चरण के लिए जिला पंचायत का नामांकन एडीएम फाइनेंस और क्षेत्र पंचायत के ब्लॉक मुख्यालयों में नामांकन होंगे।

तैयारियों को अंतिम रूप दिया

चौथे चरण में जिले के दौराला, सरधना एवं सरूरपुर खुर्द ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 9 और क्षेत्र पंचायत के कुल 229 सदस्यों के लिए चुनाव होगा। इसके लिए शुक्रवार से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन के लिए कलक्ट्रेट स्थित एडीएम फाइनेंस एवं तीनों ब्लॉकों के मुख्यालय पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

इन वार्डो के भरे जाएंगे नामांकन

चौथे चरण में अब जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड 6 से लेकर 14 तक के प्रत्याशी 9 व 10 को नामांकन पत्र भरेंगे। इसी में दौराला ब्लॉक के 70, सरधना ब्लॉक में 74 व सरूरपुर खुर्द ब्लॉक के 85 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्र ब्लॉकों पर भरे जाएंगे।

चौथे चरण का कुछ इस तरह का है कार्यक्रम

- चौथे चरण में इन तीन ब्लॉकों दौराला, सरधना एवं सरूरपुर खुर्द में होंगे चुनाव।

- 9 व 10 सितम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे होगा नामांकन।

- नामांकन जांच 14 सितम्बर व 15 अक्टूबर के बीच होगी।

- नाम वापसी 16 अक्टूबर सुबह 8 से 3 बजे होगा।

- चुनाव चिह्न का आवंटन 3 अक्टूबर तीन बजे से होगा।

- 29 अक्टूबर सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान होगा।

- जिला पंचायत सदस्य के इन वार्डो के लिए 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13 और 14 में होगा चौथे चरण में नामांकन।