कीमतों में फेरबदल
पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम में कटौती की है। जबकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 61.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। कीमतों में यह फेरबदल वैश्विक रुख के अनुरुप किया गया है। विमान ईंधन (एटीएफ) के मूल्य में 1.2 परसेंट यानी 526.2 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। आपको बता दें कि यह लगातार तीसरा महीना है जब इसके दामों में कटौती की गई है।  

अमीरों को राहत गरीब हताहत

तेल कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 606 रुपए 50 पैसे हो गई है। ये नई दरें आज से लागू होंगी। गौरतलब है महीने भर पहले बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 27.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस कटौती के बाद दिल्ली मेंबिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 545 रुपये हो गई थी। एयरलाइंस की परिचालन लागत में एटीएफ हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है और कीमत में कटौती से नकदी समस्या से जूझ रही कंपनियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सार्वजनिक क्षेत्र की तीन ईंधन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम महीने में एक बार विमान ईंधन और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की दरों में संशोधन करती हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk