उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने बुधवार को अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। मिसाइल जापान के स्पेशल इकोनॉमिक जोन के पास समुद्र में गिरा। जानकार बता रहे हैं कि इस मिसाइल की जद में 13,000 किमी तक का इलाका है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी अब उसकी मारक रेंज में है। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने इसे दुनिया के लिए खतरा बताया है। ध्यान रहे कि पहले 6 परमाणु परीक्षण कर चुके नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच काफी दिनों से वाकयुद्ध चल रहा है। दोनों एकदूसरे को न सिर्फ अपशब्द के बल्कि धमकी भी देते रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति ने तो दोनों के इस वाकयुद्ध को बच्चों जैसे लड़ाई की ही संज्ञा दे डाली थी।

अमेरिका टारगेट! नॉर्थ कोरिया का टेस्‍ट फायर,4 देश‍ जिनके पास हैं 10 हजार किमी से ज्‍यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें

यहां 8 जून को हंसना और नाचना है मना, जानें नार्थ कोरिया के अजीबोगरीब कानून

रूस के पास 5 ICBM

इसमें सबसे पहला नाम रूस का आता है। इसके पास दुनिया की सबसे ज्यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है। R-36M (SS-18 Satan) यह मिसाइल 16,000 किमी की दूरी तक दुनिया में कहीं भी अपने टारगेट को पल भर में नेस्तोनाबूद कर सकती है। इसका वजन 8.8 टन है। यह दुनिया की सबसे वजनी अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) भी है। इसकी स्पीड 7.9 किमी प्रति सेकेंड है। यह मिसाइल 550 से लेकर 750 किलोटन तक का वारहेड ले जाने में सक्षम है। 1975 में इस मिसाइल को सोवियत यूनियन स्ट्रेटजिक रॉकेट फोर्सेज में तैनात किया गया था। इसके अलावा रूस के पास 11,547 किमी तक मार करने वाली R-29RMU Sineva (RSM-54), 11,000 किमी दूरी तक मारक क्षमता वाली RT-2UTTKh Topol-M, 10,000 किमी दूरी तक विध्वंस करने वाली UR-100N (SS-19 Stiletto) और RSM-56 Bulava अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलें हैं।

अमेरिका टारगेट! नॉर्थ कोरिया का टेस्‍ट फायर,4 देश‍ जिनके पास हैं 10 हजार किमी से ज्‍यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें

दुनिया की सबसे महंगी आर्मी

चीन के पास 3 ICBM

इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन है। इसके पास 13,000 किमी दूरी तक मार करने वाली अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल DongFeng 5A (DF-5A) है। इस मिसाइल का वजन 3,200 किलोग्राम है। इसकी मार की जद में पूरी अमेरिकी महाद्वीप है। 1983 से चीन लगातार इस मिसाइल की क्षमता बढ़ाने पर काम करता आ रहा है। चीन ने इसकी अचूक मारक क्षमता के लिए एक्यूरेट गाइडेंस सिस्टम से लैस किया और दूरी में भी सुधार किया। चीन के पास इसके अलावा 11,200 किमी दूरी तक मार कर सकने वाली DongFeng 31 A (DF-31A) मिसाइल भी है।

अमेरिका टारगेट! नॉर्थ कोरिया का टेस्‍ट फायर,4 देश‍ जिनके पास हैं 10 हजार किमी से ज्‍यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें

अब भारत में बनेगी स्पाइक मिसाइल, इससे पहले DRDO बना चुका है ये 10 बड़े हथियार

अमेरिका के पास 2 ICBM

लंबी दूरी तक मार करने वाली अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाल के मामले में अमेरिका तीसरे नंबर पर आता है। इसके पास UGM-133 Trident II (Trident D5) मिसाइल है जो 11,300 किमी की दूरी तक मार कर सकती है। जनवरी 1987 में इस मिसाइल का सबसे पहले परीक्षण किया गया। बाद में इसे 1990 में यूएस नेवी में तैनाती दी गई। इस मिसाइल में 8 वारहेड लगाए जा सकते हैं। यह मिसाइल परमाणु वारहेड ले जाने में भी सक्षम है। यह मिसाइल 13,000 मीटर प्रति घंटे की स्पीड से हमला कर सकती है। इसके अलावा अमेरिका के पास Minuteman-III (LGM-30G) मिसाइल भी है जो 10,000 किमी की दूरी तक मार करने में सक्षम है।

अमेरिका टारगेट! नॉर्थ कोरिया का टेस्‍ट फायर,4 देश‍ जिनके पास हैं 10 हजार किमी से ज्‍यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें

129 देशों ने माना, परमाणु हथियार को किया जाए बैन

फ्रांस

10,000 किमी दूरी तक किसी भी टारगेट को बरबाद करने में सक्षम M51 ICBM बैलेस्टिक मिसाइल के साथ फ्रांस इस मामले में चौथे नंबर पर आता है। इसे पहली बार 2010 में तैनात किया गया था। 2015 में इसकी क्षमता में बढ़ोतरी करते हुए इस मिसाइल को परमाणु वारहेड से लैस कर दिया गया। इस मिसाइल का वजन 50 टन है। यह 100 से 150 किलोटन वजनी वारहेड ले जाने में सक्षम है।

अमेरिका टारगेट! नॉर्थ कोरिया का टेस्‍ट फायर,4 देश‍ जिनके पास हैं 10 हजार किमी से ज्‍यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें

दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार किसके पास?

International News inextlive from World News Desk