कुछ ऐसा रहा मैच का प्रदर्शन
मैच में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कहीं न कहीं उसके हित में साबित हुआ. नॉर्दन ने मुंबई को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 132 रनों पर सीमित कर दिया. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम ने जीत के लिए जरूरी 133 रन 17.2 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिए. केन विलियमसन ने 53 और एंटन डेवकिक ने 39 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 83 रन बनाकर मुंबई को हथियार डालने पर मजबूर किया. विलियमसन ने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन ठोक डाले. मुंबई की टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. मुंबई के बल्लेबाजों में कप्तान कीरन पोलार्ड (31) सबसे सफल रहे. इसके अलावा लसिथ मलिंगा ने 20 और एस गोपाल ने 24 रन बनाए. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की ओर से स्टायरिश और टिम साउदी ने तीन-तीन विकेट लिए.

नॉर्दर्न टीम ने मुंबई को छह विकेट से हराया  
इसके बाद इसी मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम ने मुंबई को छह विकेट से मात दी. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम क्वालीफाईंग में अजेय रही. उसने लायंस, मुंबई और एक्सप्रेस को हराया. दूसरी तरफ, लायंस टीम आठ अंकों के साथ मुख्य दौर में पहुंचने में सफल रही. उसने अपने पहले मैच में मुंबई को हराया था, लेकिन इसके बाद उसे नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट से हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई ने एक्सप्रेस के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल की थी.

लाहौर लायंस टीम पहुंची अगले दौर में
मुंबई की हार के चलते पाकिस्तान की लाहौर लायंस टीम अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही है. यहां के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले और प्रतियोगिता के पांचवें क्वालीफाईंग मैच में लायंस ने श्रीलंका की साउदर्न एक्सप्रेस टीम को 55 रनों से हराया.

मुख्य दौर की शुरुआत होगी 17 सितम्बर से
अब नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट और लायंस टीमें मुख्य दौर में पहले से शामिल आठ टीमों के साथ यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने का अभियान शुरू करेंगी. मुख्य दौर की शुरुआत 17 सितम्बर से हो रही है. यह टूर्नामेंट 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इससे पहले, लाहौर लायंस टीम ने एक्सप्रेस टीम को 55 रनों से हराया. लगातार तीन मैच हारकर साउदर्न एक्सप्रेस टीम क्वालीफाइंग दौर से बाहर हो गई.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk