पाक आर्मी का चॉपर क्रैश

पाक आर्मी का एक विमान कश्मीर के पाक अधिकृत हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 11 विदेशी राजनयिक सवार थे. इन राजनियकों में नॉर्वे के एंबेसडर लीफ. एच. लार्सेन, फिलिपींस के राजनयिक डॉमिंग डी. लूसेनारियो जूनियर और मलयेशियाई एवं इंडोनेशियाई दूत की पत्नियां शामिल थीं. इसके अलावा इस चॉपर में छह पाक राजनयिक भी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार चॉपर के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश भी की लेकिन वह अपने प्रयास में असफल रहा. इसके बाद हैलीकॉप्टर देखते-देखते आग की लपटों में घिर गया.

तालिबान ने ली जिम्मेदारी

इस हादसे की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है. उर्दू में लिखी गई ईमेल में आतंकियों ने दावा किया है कि उन्होंने एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से चॉपर को मार गिराया है. इस ईमेल में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ निशाने पर थे लेकिन विदेशी राजनयिकों की जान चली गई. वहीं पाकिस्तान सरकार ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है. तालिबान के दावे की पुष्टि नहीं हो सकती क्योंकि यह हादसा जिस क्षेत्र में हुआ है वहां तहरीक-ए-तालिबान प्रभावी रूप से सक्रिय नहीं है.

ताजा हुईं पुरानी यादें

पाकिस्तान में इस हादसे की खबर फैलते ही पुरानी यादें ताजा हो गईं. वर्ष 1988 में पाकिस्तान के सैनिक शासक जनरल जिया उल हक एवं अमेरिकी राजदूत ऑर्नेल्ड राफेल की डेथ हो गई थी. इसके बाद अब 2015 में भी एक विमान हादसे में विदेशी राजनयिकों की मौत हो गई है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk