-स्कूल में अचानक 4 साल की बच्ची की नाक में चली गई रबर

-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय की सलाह के बाद निकली रबर

BAREILLY: कोतवाली एरिया के एक स्कूल में 4 साल की मासूम की जान आफत में पड़ गई। पढ़ाई के दौरान अचानक बच्ची की नाक में रबर का टुकड़ा चला गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब परिजन पहुंचे तो उसने रोते हुए पूरी बात बताई। परिजन तुरंत उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने ईएनटी के डॉक्टर के आने तक वेट करने के लिए कहा, लेकिन वार्ड ब्वॉय ने सलाह दी कि नाक का एक साइड बंद कर दूसरी ओर से छींकने के लिए कहा। परिजनों ने सलाह मानी तो काफी मशक्कत के बाद रबर निकल गई। जिसके बाद बच्ची और परिजन बिना इलाज कराकर हंसते हुए घर लौट गए।

स्कूल मैनेजमेंट ने नहीं दिया ध्यान

गौरव, बड़ी बमनपुरी में रहते हैं। वह प्राइवेट जॉब करते हैं। उनकी 4 साल की बच्ची साध्वी सरस्वती शिशु मंदिर में केजी क्लास में पढ़ती है। गौरव ने बताया कि मंडे दोपहर स्कूल की छुट्टी के वक्त जब वह साध्वी को लेने गए तो वह रो रही थी। जब उन्होंने बच्ची से पूछा तो बताया कि उसकी नाक में रबर का टुकड़ा चला गया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में टीचर क्लास से गायब हो जाती हैं। बच्ची की नाक में करीब दो घंटे तक रबर का टुकड़ा रहा, लेकिन किसी स्कूल टीचर ने नहीं देखा और न ही उन्हें इसकी सूचना दी गई।