बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद भी नहीं हुई बड़ी कार्रवाई

ALLAHABAD: प्रतापगढ़ की बात चलते ही सबसे पहले राजा भैया यानी रघुराज प्रताप सिंह का जिक्र आता है। शाही अंदाज के लिए के साथ प्रतापगढ़ में उनकी धमक भी दिखती है। शायद इसी का असर रहा कि इस बार यूपी बोर्ड भी राजा के जिले में कड़े डिसिजन लेने से बचता रहा। बोर्ड परीक्षा में प्रतापगढ़ में कई विषयों के पेपर लीक हुए सिर्फ कुछ केन्द्र की ही परीक्षा निरस्त किए जाने की मामूली कार्रवाई हुई। इससे इतर सूबे के दूसरे जिलों में जिन विषयों के पेपर लीक हुए। वहां उन विषयों के पेपर को पूरे जिले में निरस्त करने की कार्रवाई यूपी बोर्ड की ओर से की गई।

तीन विषयों के पेपर लीक हुए थे

बोर्ड परीक्षा के दौरान इस बार अकेले प्रतापगढ़ में तीन विषयों के पेपर लीक हुए थे। जिसमें इंटरमीडिएट के अंग्रेजी, रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र और गणित के प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र शामिल थे। इतने बड़े मामले के बाद भी जिले में कुछ केन्द्रों के पेपर ही निरस्त किए गए। दूसरी ओर बागपत समेत कई ऐसे जिले रहे जहां पर प्रश्नपत्र लीक होने की खबर के बाद उन विषयों की परीक्षा सभी केन्द्रों पर निरस्त कराकर पुन: परीक्षा कराए जाने का निर्देश जारी हो गया।