शाहिद कपूर ने क्लियर कर दिया है कि उनको ऋतिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' से कोई डर नहीं लग रहा है. 2 अक्टूबर को शाहिद की फिल्म 'हैदर' के साथ ऋतिक की फिल्म 'बैंग बैंग' भी रिलीज हो रही है. इस न्यूज के सामने आते ही हरेक को लगने लगा था कि ऋतिक की मूवी के साथ शाहिद की फिल्म को रिलीज करना कोई अच्छा  आइडिया नहीं है, क्योंकि ऋतिक को एक बड़ा स्टार माना जाता है. वहीं दूसरी तरफ 'हैदर' के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बारे में भी कहा जाता है कि वो ऑफ बीट फिल्में बनाते हैं जो मास अपील की नहीं होतीं, ऐसे में दोनों फिल्मों कें क्लैश का नुकसान शाहिद को उठाना पड़ सकता है. लेकिन शाहिद को ऐसा बिलकुल नहीं लगता वो पूरी तौर पर अपनी फिल्म की सक्सेज को लेकर कांफिडेंट हैं.

अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए शाहिद ने क्लियर किया कि हर फिल्म के अपने व्यूअर्स होते हैं और वो अपने लिए अलग लक लेकर आती है. शाहिद ने ये भी कहा कि पहले भी ऐसा हो चुका है जब दो फिल्में एक ही दिन रिलीज हुईं और हिट भी हुईं. 'हैदर' और 'बैंग बैंग' के साथ भी ऐसा ही होगा. शाहिद ने कहा कि विशाल ने इस फिल्म को बहुत दिल से बनाया है और इसे अच्छे कमेंट भी मिल रहे हैं,जिससे लगता है कि 'हैदर' जिसके अपने फिक्स व्यूअर्स हैं वो इस फिल्म को देखेंगे क्योंकि उन्हें ऐसा सिनेमा पसंद है. वहीं डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने कहा कि 'हैदर' के लिए शाहिद और उन्होंने फीस चार्ज नहीं की है इसलिए 'हैदर' का बजट बहुत कम हो गया है जिस वजह से नुकसान का तो कोई खतरा ही नहीं है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk