- डीएम के आदेश के बाद भी आलमपुर ब्लॉक में कुर्सी पर जमे थे एडीओ पंचायत

- सत्ता के दबाव में अफसरों द्वारा कार्रवाई नहीं करने की खुली पोल, कार्रवाई शुरू

<

- डीएम के आदेश के बाद भी आलमपुर ब्लॉक में कुर्सी पर जमे थे एडीओ पंचायत

- सत्ता के दबाव में अफसरों द्वारा कार्रवाई नहीं करने की खुली पोल, कार्रवाई शुरू

BAREILLY:

BAREILLY:

डीएम के आदेश के बाद भी एडीओ पंचायत के कुर्सी पर जमे रहने के ्रमामले पर ट्यूजडे को सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने पंचायती राज विभाग की स्थानातंरण से जुड़ी पत्रावली तलब की लीं। सूत्रों के मुताबिक डीपीआरओ विनय कुमार ने एडीओ पंचायत राजेंद्र कुमार शर्मा को विभाग में संबद्ध करने के निर्देश तो जारी कर दिए लेकिन सत्ताधारी एक विधायक के दबाव में यह निर्देश ब्लॉक पर पहुंचे ही नहीं। मामले की पत्रावली दबाने का आरोप है। जिस पर सीडीओ ने डीपीआरओ को पत्रावली के साथ तलब किया।

लास्ट इयर हुई थी कार्रवाई

आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में एडीओ पंचायत राजेंद्र कुमार शर्मा को डीएम के आदेश पर डीपीआरओ ने ख्ख् अगस्त ख्0क्7 को पंचायती राज विभाग में संबद्ध करने के निर्देश दिए। इनके स्थान पर पंचायती राज विभाग से राकेश कुमार एडीओ पंचायत को आलमपुर जाफराबाद में तैनाती की। करीब छह माह तक निर्देशों का पालन नहीं होने पर ब्लॉक प्रमुख ने अफसरों से शिकायत की। लेकिन किसी अधिकारी ने गौर नहीं किया। अब मामले की परतें उधड़ीं तो अधिकारी अपनी गर्दन बचाने में लगे हैं। एडीओ पंचायत को नोटिस थमाया जा रहा है।

मामला संज्ञान में है। डीपीआरओ से पत्रावली मांगी गई है। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सत्येंद्र कुमार, सीडीओ