काशी विद्यापीठ में लगेगा ई-डिस्प्ले बोर्ड, स्टूडेंट्स को मिलेगी सूचनाएं

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगवाने का डिसीजन लिया है, ताकि कोई भी इंफॉर्मेशन स्टूडेंट्स को तत्काल उपलब्ध करायी जा सके। इसके लिए पहल भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल पंत प्रशासनिक भवन पर ई-डिस्प्ले बोर्ड लगाने की सहमति बनी है। छात्रों से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। बावजूद कई छात्र सूचनाओं से अनजान रहते हैं। हालत यह है कि फॉर्म भरने की लास्ट डेट बीतने के बाद भी छात्र आवेदन करने के लिए दौड़ लगाना शुरू कर देते हैं। इसी प्रकार बैक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ख्0 जनवरी तक सेकेंड व थर्ड ईयर में एडमिशन लेना था, डेट बीतते ही शनिवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट एडमिशन के लिए प्रेशर बनाने लगे। बार-बार इस तरह के पड़ रहे प्रेशर को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अब इलेक्ट्रॉनिक नोटिस बोर्ड लगवाने का डिसीजन लिया है। रजिस्ट्रार ओमप्रकाश ने बताया कि पंत प्रशासनिक भवन के ऊपर ई-डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा, ताकि परिसर में आने-जाने वाले हर स्टूडेंट्स की नजर उस बोर्ड पर आसानी से पड़ सके। इसमें एग्जाम, एडमिशन सहित अन्य इंफॉर्मेशन का स्क्रोल दिनभर चलता रहेगा।