- हरिद्वार में हुई पीएम की सभा के लिए नहीं ली थी परमिशन

- बीजेपी स्थानीय इकाई के जवाब के बाद प्रदेश बीजेपी को भेजा नोटिस

DEHRADUN: हरिद्वार में हुई पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के मामले में रिटर्निग ऑफिसर द्वारा प्रदेश बीजेपी को नोटिस सर्व किया गया है। दरअसल बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के लिए स्थानीय आरओ से परमिशन नहीं ली गई थी। इस संबंध में बीजेपी की स्थानीय इकाई को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब मिलने के बाद अब प्रदेश बीजेपी कार्यालय को नोटिस भेजा गया है। नोटिस का जवाब ब्8 घंटे के भीतर मांगा गया है।

ब्8 घंटे में मांगा जवाब

रिटर्निंग ऑफीसर जय भारत सिंह ने जानकारी दी कि नोटिस के जवाब में स्थानीय बीजेपी ने बताया कि आयोजन प्रदेश बीजेपी द्वारा कराया गया था इसलिए अनुमति उन्होंने ली होगी। बताया कि अब प्रदेश बीजेपी को नोटिस सर्व किया गया है। बताया कि स्थानीय आरओ से कार्यक्रम को लेकर अनुमति नहीं मांगी गई थी इसलिए नोटिस सर्व किया गया है, जिसका ब्8 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। इससे पहले भाजपा की स्थानीय इकाई को क्ख् फरवरी को नोटिस सर्व किया गया था जिसके जवाब के लिए ख्ब् घंटे का समय दिया गया था। स्थानीय इकाई द्वारा नोटिस का जवाब क्म् फरवरी को दिया गया।