- एनएच घोटाले को लेकर जारी किया गया नोटिस

- अफसरों को बयान दर्ज करने के लिए किया तलब

US NAGAR: एनएच मुआवजा घोटाले की जांच तेज करते हुए एसआईटी ने तीन पीसीएस अधिकारियों के साथ ही एनएचएआई के पीडी, उपमहाप्रबंधक व मैनेजर टेक्निकल को नोटिस जारी किए हैं। उनको बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है।

फ्7 लोगों के बयान हुए दर्ज

एसआईटी टीम के सामने अब तक फ्7 लोग अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। इनमें से पूर्व एसएलएओ अनिल शुक्ला, डीपी सिंह, पीसीएस अधिकारी तीरथ पाल सहित तहसील व एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी व किसान शामिल हैं। गहनता से पूछताछ के बाद कई और बड़े चेहरों के भी बेनकाब होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।

एसआईटी ने बयान किए दर्ज

मंगलवार को एसआईटी ने बयान दर्ज करने के लिए तीन पीसीएस अधिकारियों को राजस्व परिषद में संबद्ध चल रहे एनएस नागन्याल, एसएस जंगपांगी व पौढ़ी गढ़वाल के एसडीएम रमेश चंद्र गौतम व एनएचएआई के परियोजना निदेशक अजय विश्नोई, मैनेजर तकनीक पीएन गावासाने, उप महाप्रबधंक अनुज कुमार सिंह को नोटिस दिया है। जांच के दौरान जो भी नाम सामने आ रहे हैं, उनको नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जा रहा है। सीओ सिटी स्वत्रंत कुमार ने बताया कि बयान दर्ज करने के लिए पीसीएस अधिकारियों के साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसमें तीन पीसीएस व तीन एनएचएआई अधिकारी शामिल हैं।