पेरेंट्स को साथ रखना ही होगा

कर्नाटक राज्य के सरकारी कर्मचारी अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाना, जीवनसाथी के साथ बुरा बर्ताव करना, पेरंट्स की अनदेखी करना या बच्चों की जिम्मेदारी न लेने जैसे अपराध नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने पर उनका डिमोशन हो सकता है या उन्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। राज्य सरकारी कर्मचारी संघ की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में यह कहा गया है। यानी कि अगर आप इस तरह के किसी भी आरोप में फंसे पाए जाते हैं, तो आपकी नौकरी संकट में पड़ जाएगी। कर्मचारी संघ का कहना है कि इस आदेश का सख्ती से पालन हो।

लगातार शिकायतें मिलने पर उठाया यह कदम

सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों के चलते यह कदम उठाया गया है। इससे कर्मचारियों के बीच कड़ा संदेश जाएगा। सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने परिवार और आश्रितों का ध्यान रखना होगा। ऐसा न करने पर उनकी जॉब और प्रमोशन में दिक्कत आ सकती है।

असम सरकार पहले कर चुकी है ऐसा

गौरतलब है कि असम सरकार की तरफ से हाल ही ऐसा ही एक नोटिफिकेशन अपने कर्मचारियों के लिए जारी किया गया था। जिसमें कर्मचारियों से अपने फैमिली और पैरंट्स की देखभाल करने के लिए कहा गया था। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ ऐक्शन लेने की बात भी इसमें कही गई थी।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk