मैदान पर नही थम रहे झगड़े

नॉटिंघम मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली और बैन स्टोक्स के बीच कहासुनी हो गई. गौरतलब है कि यह वही मैदान है जहां पर रविंद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच विवाद ने जन्म लिया था. जडेजा और एंडरसन विवाद को आईसीसी की एक कमेटी ने निबटाया था जिसको लेकर बीसीसीआई और आईसीसी में विवाद हो गया था. हालांकि दोनों खिलाड़ियों को आखिर में बिना कोई हर्जाना दिए इस विवाद से मुक्ति मिल गई.

कैसे पैदा हुआ झगड़ा

इंडियन टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेल रही थी. इस मैच में जब विराट कोहली 26वें ओवर में 40 रन बनाकर आउट हो कर गए तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बैन स्टोक्स ने कुछ कहा. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी अपना बल्ला उठा कर बॉलर की ओर बढ़े लेकिन कुछ कदम चलने के बाद वह कुछ सोचकर वापस पेवेलियन की ओर मुड़ गए. रिप्ले में यह बात साफ तौर पर नजर आ रही थी कि बैन स्टोक्स ने विराट कोहली के आउट होने पर कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे. इन शब्दों को सुनकर विराट कोहली वापस लौटे. हालांकि उन्होंने विवाद को ना बढ़ाने को डिसीजन लेते हुए पवेलियन को ओर रुख किया.

अंपायर ने बुलाया एलेस्टर कुक को

इस घटना के बाद एलेस्टर कुक और तेज गेंदबाज बैन स्टोक्स को अंपायर ने कंसलेटेशन के लिए बुलाया. गौरतलब है कि कमेंटेटर्स ने इस बारे में कहा कि आईसीसी को इस तरह की घटनाओं के बारे में सही तरीके से विचार करना पड़ेगा क्योंकि इस मुद्दे को ऐसे ही इग्नोर नही किया जा सकता.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk