ये था मामला
नोवाक के लूज़ फोरहैंड शॉट को सेट करते समय पीछे से आई बॉली गर्ल वाली घटना के बारे में उनसे पूछने पर वह बोले कि उनका मकसद उन्हें नीचा दिखाने का बिल्कुल नहीं था। वह क्षमा चाहते हैं। बॉल गर्ल के प्रति उनके मन में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हो सकता है, वह उनके चिल्लाने से डर गई हों, लेकिन उनके मन में कुछ भी बुरा नहीं था। उन्होंने बताया कि कभी-कभी चिल्ला लेना भी अच्छा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चिल्लाने से मन की पूरी भड़ास निकल जाती है। ऐसे में किसी के लिए कुछ भी मन में नहीं रह जाता।  

बॉल गर्ल से मांगना चाहते हैं माफी
नोवाक कहते हैं कि वह उनके काफी करीब हैं और अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो उनसे अपने व्यवहार को लेकर माफी मांगने के लिए वह उनके पास जरूर जाएंगे। क्वार्टर फाइनल की ओर नोवाक की सुरक्षित बढ़त आज के खास दिन पर उनके कोच बोरिस बेकर के लिए वाकई किसी तोहफ से कम नहीं। आज इतना खास इसलिए है कि बोरिस बेकर की 17 साल की कम उम्र में विंबल्डन की पहली ट्रॉफी जीतने को आज उन्हें 30 साल पूरे हो जाएंगे। वहीं नोवाक कहते हैं कि उन्हें नहीं मालूम था कि आज इतना खास दिन है। इसके बाद अब उन्होंने इस बात का जश्न एक ग्लास वाइन के साथ मनाने की बात कही, ताकि वह कोच के साथ उनके इतने लंबे सफर को सेलीब्रेट कर सकें।

नोवाक को लेकर काफी मजबूत हैं बेकर
बेकर कहते हैं कि जोकोविक का प्रदर्शन उनके प्रतिस्पर्धियों के लिए चेतावनी का काम करेगा। वह कहते हैं कि ये प्रदर्शन उन लोगों के लिए खुला संदेश है जो इसकी शुरुआत में कह रहे थे कि वो तैयार नहीं है, लेकिन वो अब पूरी तरह से तैयार हैं। बुधवार को 28 वर्षीय वर्ल्ड नंबर वन जोकोविक क्वार्टरफाइनल में US ओपेन चैम्पियन मारीन सिलिक के सामने खेलेंगे। वह इससे पहले 12 बार खेल चुके हैं। उनके बारे में नोवाक कहते हैं कि बीते साल उन्होंने बहुत बेहतरीन खेला था। ग्रैंड स्लैम में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके साथ ही उन्होंने US ओपेन भी जीता था। ये उनके लिए उनके कॅरियर का तोहफा ही था।

एंडरसन कहते हैं ऐसा
जोकोविच एंडरसन के साथ अपने संघर्ष को लेकर कहते हैं कि ये उनके अब तक के विंबलडन कॅरियर का सबसे मुश्किल दौर था। उधर, एंडरसन कहते हैं कि एंडी की तुलना में वह नोवाक के साथ खेलने में काफी सहूलियत महसूस करते हैं। हालांकि उन्होंने एंडी के साथ कई मैच खेले। इनमें एंडी ने अच्छा प्रदर्शन किया। वह कहते हैं कि अगर दोनों (एंडी और नोवाक) फाइनल्स तक पहुंच जाते हैं, तो जाहिर तौर पर वह बहुत रोमांचक मैच होगा। उस समय दोनों की बढ़त को देखना काफी मजेदार होगा। वह कहते हैं कि दोनों में से फिर विजेता कौन होगा, ये तो वह सोच ही सकते हैं।

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk