दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविक ने फ्राइडे को लास्ट ईयर के चैंपियन स्टनिसलास वावरिंका को हरा कर 2015 ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैन्स सिंगल्स  फाइनल में एंट्री कर ली. नोवाक का इस मैच के फाइनल में पहुंचने का फिफ्थ चांस है. अब टाइटिल के लिए जोकोविक का संडे को सामना ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा.

novak djokovic and andy murray in australian open 2013 final

सर्बियाई प्लेयर जोकोविक ने सेमीफाइनल में पांच सेट तक चले स्ट्रैगल से भरे मैच में फोर्थ रैंकिंग प्लेयर वावरिंका को 7-6,3-6, 6-4, 4-6, 6-0 से मैच में हराया. जोकोविक अब तक चार बार यहां (2008, 2011, 12, 13 ) टाइटिल जीत चुके हैं. अगर वह संडे को यहां जीत जाते हैं तो यह उनका यहां पांचवां और कुल दसवां ग्रैंडस्लैम टाइटिल होगा. वैसे मरे भी अभी तक चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन टाइटिल जीतने में सक्सेजफुल नहीं हुए हैं. 2013 के फाइनल में भी उन्हें जोकोविक के हाथों ही हार का मुंह देखना पड़ा था. मरे ने अभी तक सिर्फ दो ग्रैंडस्लैम टाइटिल ही जीते हैं.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk