डेस्कटॉप पर वॉट्सएप

मोबाइल मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने अपने यूजर्स बढ़ाने और एप की यूजरफ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से इस एप का डेस्कटॉप वर्जन भी लांच कर दिया है. कंपनी ने इस बारे में कहा, 'आज पहली बार वॉट्सएप यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स को अपने डेस्कटॉप वॉट्सएप यूज करने की सहूलियत हासिल होगी. यह डेस्कटॉप एप आपकी स्मार्टफोन एप की एक्सटेंशन के रूप में काम करेगी. इसलिए आपको दोस्तों से होने वाली बातचीत आपके फोन पर मौजूद रहेगी. यह एप आपकी स्मार्टफोन की स्क्रीन मिरर के रूप में काम करेगी.'

वॉट्सएप का डेस्‍कटॉप वर्जन: जानें कैसे चलेगा

लेकिन कैसे चलेगी एप

अगर आप अपनी वॉट्सएप मैसेजिंग अकाउंट को डेस्कटॉप पर चलाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको दो जरूरी काम करने होंगे. इनमें सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड करना होगा अगर आपके पीसी में पहले से यह ब्राउजर मौजूद है तो आपको अपने ब्राउजर को अपडेट करना चाहिए. इसके बाद आपको अपने फोन में मौजूद वॉट्सएप को अपडेट करना होगा. उल्लेखनीय है कि वॉट्सएप एप पुराने वर्जन में डेस्कटॉप फीचर के लिए जरूरी सैटिंग्स मौजूद नहीं हैं.

एप में सर्च करें वॉट्सएप वेब

अगर आपने अपनी वॉट्सएप अपडेट कर ली है तो आपको एक के मीनू सेक्शन में जाने पर वॉट्सएप वेब टैब नजर आएगी. इसके साथ ही आपको अपने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम ब्राउजर पर web.whatsapp.com साइट खोलनी होगी. इसके बाद आपको अपनी वॉट्सएप एप में मौजूद वॉट्सएप वेब टैब पर क्लिक करना है और स्क्रीन पर नजर आ रहे क्यूआर कोड को स्केन करना है. इसके बाद आपके डेस्कटॉप पर वॉट्सएप शुरू हो जाएगा.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk