क्चढ्ढ॥न्क्त्रस्॥न्क्त्रढ्ढस्नस्न/क्कन्ञ्जहृन् : शनिवार को चेवाड़ा प्रखंड के चकन्द्रा गांव में तालाब खुदाई के दौरान मूर्ति मिली । इस दौरान लोगों की कौतूहल बनी रही। लोगों ने मूर्ति की सफाई कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। चकन्द्रा तालाब से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। यह मिट्टी रेलवे के कार्य में लगाया जा रहा है। खुदाई के दौरान मिट्टी से सनी मूर्ति को देख लोगों के चेहरे पर उत्सुकता के भाव दिखने लगे। ग्रामीणों के द्वारा इस प्रतिमा को मंदिर के पास रख कर पूजा-अर्चना की जा रही है। कोई इसे बुद्ध की प्रतिमा बता रहे हैं तो कोई विष्णु की। लोगों के बीच विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हो रही है। लेकिन अभी यह साबित नहीं हो पाया है कि खुदाई के दौरान निकली यह प्रतिमा किस देवी-देवता की है तथा यह कितना पुराना है। तालाब खुदाई से मिली इस प्रतिमा के बाद चकन्द्रा गांव के लोगों में काफी हर्ष एवं खुशी देखी जा रही है लोग उस प्रतिमा को मंदिर के पास रख कर पूजा अर्चना करने में जुट गए हैं। दूसरे गांव के लोग भी चकन्द्रा पहुंच मूर्ति की एक झलक देखने को आतुर है और भीड़ चकन्द्रा गांव में जुट रही है।