आराम से इस्तेमाल

रिलायंस जियो से टक्कर भारत की सबसे बड़ी नेटवर्क प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने एक शानदार पेशकश की है। कंपनी ने अपने इस नए प्लान को 'Special 4G data pack' नाम दिया है। इस स्कीम के तहत यूजर्स को 90 दिनों तक के लिए फ्री 4G डाटा दिया जाएगा। इसके लिए प्रीपेड के नए यूजर्स को बस 1,494 रुपये देने होंगे। वहीं पुराने यूजर्स के लिए यह पैक 1495 रुपये में उपलब्ध होगा है। सबसे खास बात तो यह है इससे अब यूजर्स 4G की स्पीड पर 30 जीबी तक असीमित डाटा आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे। जिससे एयटेल ग्राहकों का यह प्लान जियो की तरह 50 रुपये प्रति जीबी की दर से पड़ेगा।

काफी फायदेमंद होगा

हालांकि अभी शुरुआती दौर में यह स्कीम केवल दिल्ली वाले कस्टमर्स के लिए ही है। बाद में यह धीरे-धीरे बाकी सर्कल के कस्टमर्स के लिए भी शुरू हो जाएगी। वहीं इस संबंध में एयरटेल के डायरेक्टर अजय पुरी का कहना है कि रिलायंस जियो का क्रेज कम करने लिए यह स्कीम लॉन्च की गई है। इस समय 4G हैंडसेट्स वाले यूजर्स अधिक डाटा खर्च कर रहे हैं जिससे उनके लिए यह प्लान काफी फायदेमंद होगा। इससे वे बेफिक्र होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। कहा जा रहा है कि ये सभी कंपनियां रिलायंस जियो के 50 रुपये में 1GB डाटा देने के दावे की वजह से अपने प्लान सस्ते कर रही हैं। जियो ने फ्री सिम के साथ 90 दिन के लिए फ्री डाटा और फ्री वॉइस ऑफरसे कस्टमर्स की बड़ी लिस्ट तैयार कर ली है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk