क्कन्ञ्जहृन् : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब मुख्यमंत्री भ्रमण योजना कार्यक्रम के तहत बाबू कुंवर सिंह से जुड़े दो स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। यह स्थल है भोजपुर जिला में पड़ने वाले जगदीशपुर स्थित वीर सिंह स्मारक और आरा हाउस। बिहार सरकार प्रदेश में पहली बार स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती विजयोत्सव के रूप में मना रही है। विजयोत्सव समारोह भोजपुर, जगदीशपुर के साथ ही पटना में आयोजित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। आयोजन तीन दिन चलेंगे। 23 से 25 अप्रैल तक।

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी

सरकार के निर्देश पर वीर सिंह स्मारक और आरा हाउस को मुख्यमंत्री भ्रमण योजना में शामिल कर लिया है। शिक्षा सचिव आरएल चोंग्थू ने जिलों को निर्देश दिया है। चोंग्थू ने डीईओ को अवगत कराते हुए कहा है कि प्रदेश के राजकीय, राजकीयकृत, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालयों के स्टूडेंट्स को शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्कूल को सरकार बीस हजार रुपए देती है। हाल में मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि जगदीशपुर स्थित कुंवर सिंह स्मारक और आरा हाउस को योजना में शामिल किया जाए।