-सीएसए एग्रीकल्चर एण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी का फरमान जारी

KANPUR : सीएसए यूनिवर्सिटी में अब गुरू जी या चेला दोनों क्लास बंक नहीं कर पाएंगे। वाइस चांसलर ने एजुकेशन क्वालिटी सुधारने की कवायद शुरू की है। टीचर्स ने स्टूडेंट्स की क्लास ली या नहीं, किस सब्जेक्ट की क्लास थी, कितने स्टूडेंट्स आए। इन सब चीजों का ब्यौरा डेली शाम को भ् बजे तक सभी एचओडी वीसी के पास भेजेंगे। अगर किसी टीचर ने क्लास नहीं ली है तो उसका कारण भी रिपोर्ट में मेंशन करना पड़ेगा। यह व्यवस्था नए सेशन से शुरू है। यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ। नौशाद खान ने बताया कि नये शैक्षिक सत्र से स्टूडेंट्स की क्लास खाली न रहे इसकी मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। एचओडी डेली रिपोर्ट वीसी को भेजी जा रहे हैं।

वाइस चांसलर के इस नये प्रयोग से टीचर्स में खलबली मची हुई है। खासकर उनमें जो क्लास में जाने से बचते रहे हैं। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में क्भ् डिपार्टमेंट और कॉलेज ऑफ हमसाइंस में भ् डिपार्टमेंट हैं। इन डिपार्टमेंट में करीब ख्00 टीचर हैं जो कि शैक्षिक गतिविधियों में लगे हुए हैं। बीती क्भ् जुलाई से रिपोर्ट डेली कुलपति को एचओडी भेज रहे हैं। वीसी प्रो। मुन्ना सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी में अच्छा शैक्षिक वातावरण बना रहे इसका प्रयास किया जा रहा है।