एक्सक्लूसिव

- फ‌र्स्ट टाइम बीएस में 30 सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन, 27 से लगेंगी क्लास

pradeep.tripathi@inext.co.in

KANPUR: आईआईटी कानपुर में पीजी कोर्स के साथ साल 2014 में शुरू हुए अर्थ साइंस डिपार्टमेंट में अब अंडर ग्रेजुएट क्लासेस भी लगेंगी। न्यू एकेडमिक सेशन के लिए बैचलर ऑफ अर्थ साइंस कोर्स में 30 सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया गया है। इन स्टूडेंट्स की क्लासेस 27 जुलाई से शुरू हो जाएंगी।

बेहद अहम कोर्स साबित होगा

अर्थ साइंस डिपार्टमेंट शुरू करने की जिम्मेदारी प्रो। राजीव सिन्हा को दी गई थी। बैचलर ऑफ अर्थ साइंस में एडमिशन लेने वाले झांसी के अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में यह कोर्स काफी अहम साबित होगा। देश में अर्थ साइंस की पढ़ाई बहुत कम संस्थानों में होती है।

फैकल्टी रिक्रुटमेंट भी पूरा

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। इंद्रनील मान्ना ने बताया कि संस्थान में एमएससी मैटलर्जी की 90 से ज्यादा सीटें थीं। पीजी के इस प्रोग्राम से कुछ सीटें कम कर उन्हें बैचलर ऑफ अर्थ साइंस में जोड़ कर यूजी लेवल पर नया कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए फैकल्टी रिक्रूटमेंट प्रॉसेस भी पूरा कर लिया गया है। डिपार्टमेंट के हेड प्रो। राजीव सिन्हा ने यूजी लेवल का कोर्स इंस्टीट्यूट की एकेडमिक कमेटी से काफी गहन विचार विमर्श करके सीनेट से पास कराया है।