क्च॥न्द्दन्रुक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा शनिवार को बाइक जुलूस निकाला गया था। जिसमें भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित चंपानगर के पास दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति संवेदनशील हो गई। यहां हुए पथराव में 100 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं। इस घटना में डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत दो दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एक पक्ष की ओर से पेट्रोल बम फोड़ने के अलावा गोलियां भी चलाई गई। दो पुलिस कर्मियों को भी गोली लगी है। बाद में भागलपुर से रिजर्व जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया। इनके अलावा मुंगेर, लखीसराय, कटिहार और पूर्णिया आदि जिलों से पुलिस बल को नाथनगर के लिए रवाना किया गया।