-सबसे अधिक पांच अपराधी पटना सिटी अनुमंडल के, अबतक 17 का भेजा गया है इस साल प्रस्ताव

- बाकी अपराधियों के नाम भी जोड़े जा रहे हैं, सभी थानों से 10-10 का भेजा जाएगा नाम

-कुख्यात कुणाल शर्मा, शंकर यादव, पंकज शर्मा और गंगा पासवान पर सीसीए

PATNA: इलेक्शन होने वाले हैं और वैसे भी चुनावों से पहले क्राइम बढ़ने का ट्रेंड रहा है। ऐसे में पुलिस यह नहीं चाहती कि उन अपराधियों को बेल हो, जो बाहर निकलकर नई मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। वैसे पुलिस ने काफी मेहनत कर ऐसे 17 अपराधियों को ही चुन सकी है, जिन्हें क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीएए) के तहत जेल भेजा जा सके। हालांकि जल्द ही पुलिस इस लिस्ट को और लम्बी कर सकती है और जेल में बंद कई कुख्यात इसमें शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने जिन डॉन पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा है, उसमें कुणाल शर्मा, शंकर राय का भी नाम शामिल है। इन लोगों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। सीसीए लगाने के प्रपोजल में सबसे अधिक अपराधी पटना सिटी अनुमंडल के हैं। यहां से पांच अपराधियों का नाम लिस्ट में है, जबकि सदर एसडीपीओ ने चार क्रिमिनल्स का नाम भेजा है। वहीं, फुलवारीशरीफ से दो अपराधियों का नाम डीएम पटना के पास सीसीए के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा दानापुर, पालीगंज, लॉ एंड ऑर्डर, फतुहा, सचिवालय व टाउन एरिया से एक-एक क्रिमिनल के नाम भेजे गए हैं।

ताकि इलेक्शन में न हो प्रॉब्लम

इन अपराधियों में से कई बेल के लिए अप्लाई करने की तैयारी में भी हैं। इससे पहले ही पुलिस ने इनके लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है। कम से कम इनके अभी बाहर आने से इलेक्शन में तो पुलिस को प्रॉब्लम हो सही सकती है। रंगदारी, लूट और हत्या का दौर शुरू हो जाएगा।

इन अपराधियों पर सीसीए

धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धर्मेन्द्र यादव

पिता- जयनंदन यादव

बिग्रहपुर, जक्कनपुर

-जक्कनपुर और कंकड़बाग थाने में कई मामले दर्ज हैं।

-रंगदारी, लूट और रेप सहित किडनैपिंग के मामले दर्ज।

लालबाबू उर्फ मिरचाई गोप

पिता- रामबाबू महतो उर्फ जामुन गोप

नया गांव, आलमगंज पटना

- पत्रकार नगर, आलमगंज सहित कई थानों में मामले दर्ज।

- रंगदारी व लूट को अंजाम देने में माहिर, बड़े आपराधिक गिरोह से संबंध।

रजनीश कुमार उर्फ सागर

पिता -कुशमाकर प्रसाद

न्यू चित्रगुप्त पथ पार्वती नगर, पत्रकार नगर

- पत्रकार नगर में कई रेप और आ‌र्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

- रंगदारी मांगने और धमकाने के कई आरोप, रुपए लेकर आपराधिक काम करना।

टुनटुन यादव उर्फ चन्द्रमा सिंह

पिता- बालेश्वर यादव

शिवनगर, खेमनीचक, रामकृष्णा नगर थाना

- रामकृष्णा नगर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज।

- लूटपाट, चोरी, रंगदारी को लेकर लोगों में खौफ।

योगेन्द्र दास उर्फ योगेन्द्र रविदास उर्फ लाइटर

- पिता- रघुनंदन दास

बारा भगवानगंज, पटना

-भगवानगंज, पालीगंज, पारस बिगहा सहित कई थानों में केस

-चोरी लूट, लेवी वसूली, नक्सल गतिविधियों में भी एक्टिव

छोटू उर्फ प्रिंस

पिता- सुनील प्रसाद

चौधरी टोला, पेट्रोल पम्प, सुल्तानगंज

-चौक थाना, खाजेकलां सहित कई थानों में मामले दर्ज।

-लूट डकैती और हत्या के प्रयास के मामले लदे हैं।

संजय गोप उर्फ संजय यादव

पिता- श्यामबली यादव्र

अमरपुर पैजावा, मेंहदीगंज

-आलमगंज थाना सहित कुछ और थानों में कई कांड दर्ज।

-लूट, डकैती और आ‌र्म्स एक्ट के मामलों में शामिल।

संजय साह उर्फ भौदू उर्फ बैलवा

पिता- शिवनाथ साह उर्फ श्रीनाथ

महाराजगंज, कुर्मी टोला, आलमगंज

- आलमगंज और मालसलामी में इनकी तूती बोलती है।

- लूट और डकैती के मामलों में शामिल रहा है, बिजनेसमैन को धमकाने की भी कंपलेन।

मंगल डोम

पिता- स्व। बसंत डोम उर्फ रामू डोम

अमरपुर पैजावा, मेंहदीगंज थाना

- आलमगंज और मेंहदीगंज में एक्टिव है।

- लूट, रंगदारी और आ‌र्म्स एक्ट के मामले दर्ज।

टेनी उर्फ राजा

पिता-तजमुल आलम

दरियापुर बाजार, फुलवारी

-गर्दनीबाग, फुलवारी एरिया में मामले दर्ज।

-लूट और डकैती के साथ रात में लोगों के साथ लूटपाट के लिए मशहूर रहा है।

मो। नेहाल

पिता- मो। कल्लू

मुर्गियाचक, फुलवारीशरीफ

-गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ में कई मामले।

-लूट, डकैती और रात में लोगों से लूटपाट, टेनी का खास साथी।

शंकर यादव उर्फ शंकर राय उर्फ विनय कुमार

पिता- छठु राय

दुजरा चक, बुद्धा कॉलोनी

-बुद्धा कॉलोनी और एसके पुरी में मामले दर्ज।

-हत्या, रंगदारी और चोरी के कई केस में शामिल।

गंगा पासवान

पिता -संजीवन पासवान

छोटकी रानीपुर, फतुहा

- फतुहा थाना में कई कांड में मामले दर्ज हैं।

-लोगों में इतनी दहशत थी कि गांव के सैकड़ों लोग पटना शिकायत लेकर पहुंच चुके थे।

मंतोष कुमार सिंह

पिता- शोला सिंह उर्फ बासुदेव सिंह

हरमाबिच्छेदी, नौबतपुर, पटना

-लूट और हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज।

- दानापुर एरिया में रंगदारी चलती है, लोगों के बीच दशहत।

पंकज कुमार शर्मा

पिता- तृप्ति नारायण शर्मा

मधुरापुर, बिदुपुर वैशाली

- एसके पुरी, शास्त्रीनगर सहित कई थानों में मामलों दर्ज।

- चेन लूट, लूटपाट और रंगदारी वसूली में माहिर, हाल में में ज्वेलरी दुकान पर गोली चलाया।

कुणाल शर्मा

पिता- इंदल शर्मा उर्फ कुंदल शर्मा

अईयारा, करवी थाना, अरवल

- पीरबहोर, बहादुरपुर सहित कई थानों में दर्ज हैं मामले।

- लूट, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज, पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो उसने अपने अलग अंदाज में सारे जुर्म कबूल कर लिए।

इस लिस्ट में और अपराधियों को शामिल किया जाना है। सभी थानों से दस-दस अपराधियों की लिस्ट मांगी गई है। कुछ दिनों में ही यह लिस्ट और लम्बी हो जाएगी। इनका बाहर आना फिलहाल पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

विकास वैभव, एसएसपी पटना