LUCKNOW (9 Jan):

योगी सरकार ने नये साल पर प्रदेशवासियों को सस्ती सीएनजी का तोहफा दिया है। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने यूपी में सीएनजी पर लगने वाली टैक्स की दरों को 26 फीसद से घटाकर दस फीसद कर दिया। इसके बाद यूपी में भी सीएनजी तकरीबन दिल्ली के दामों पर मिल सकेगी।

 

खुशखबरी! जनरथ बसों में अब और भी सस्ते सफर की तैयारी

 

दरअसल प्रदेश में नैचुरल गैस पर करीब 26 फीसद टैक्स लगता था जिसे अब दस फीसद किया गया है। इसमें से पांच फीसद वैट व पांच फीसद अन्य टैक्स होंगे। प्रदेश सरकार के इस कदम से आम जनता को फायदा होने के साथ नैचुरल गैस के ज्यादा प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा जिससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा।

 

लखनऊ में सीएनजी के वर्तमान रेट- 56.50 रुपये प्रति किलो

टैक्स कम होने के बाद अनुमानित रेट- 53.00 रुपये प्रति किलो




What an Idea! पुणे रेलवे ने इस तरीके से बचाई डेढ़ करोड़ की बिजली

National News inextlive from India News Desk