सीएम का ऐलान राज्य की हर गाड़ी में लगेगा डस्टबिन

DEHRADUN:

सूबे की हर गाड़ी में अब डस्टबिन लगाए जाएंगे। सीएम ने बुधवार को विधानसभा में विधायकों व मंत्रियों को कार डस्टबिन भेंट कर इसका शुभारम्भ किया। चलती गाडि़यों से सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों के लिए राज्य सरकार ने कार डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को विधानसभा सभागार में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन मंत्री डॉ। हरक सिंह रावत ने वन एवं पर्यावरण विभाग की पहल पर कार डस्टबिन वितरण की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में वाहनों में डस्टबिन की व्यवस्था अनिवार्य की जाएगी। सीएम रावत ने योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सड़कों पर कूड़ा-कचरा फैलने पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर समाज में खासतौर पर युवा पीढ़ी में जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। हरक सिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के अलावा कई विधायक भी मौजूद रहे।