- वेटिंग टिकट के पैसेंजर्स को दूसरी ट्रेंस में मिलेगा कंफर्म टिकट

- रेलवे की विकल्प सेवा का ट्रायल पूरा, अब होगा विस्तार

- इसी महीने से एनईआर सहित अन्य रूट्स पर मिलेगी सुविधा

GORAKHPUR: पैसेंजर्स को वेटिंग टिकट की समस्या से राहत देने के लिए रेलवे नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। अल्टरनेटिव ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम नाम की इस विकल्प सुविधा के तहत वेटिंग टिकट कंफर्म ना होने पर पैसेंजर को उसी रूट की दूसरी ट्रेन में टिकट मिल जाएगी। दो रूट्स पर इसका सफल ट्रायल भी हो चुका है। इसके बाद अब एनईआर सहित अन्य जोन्स में भी इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

वेटिंग की टेंशन होगी दूर

रेलवे की इस योजना के तहत वेटिंग लिस्ट के पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट दिया जाएगा। जिस ट्रेन में पैसेंजर्स का वेटिंग टिकट है, अगर उस ट्रेन में बर्थ नहीं मिल पाती है, तो सिस्टम उन्हें सुविधा और समय के मुताबिक उसी रूट की दूसरी ट्रेन में बर्थ खोजकर देगा।

ट्रायल के बाद विस्तार

रेलवे ने ट्रायल के लिए इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू रूट पर नवंबर 2015 में विकल्प योजना की शुरुआत की थी। दोनों रूट पर इसकी सफलता के बाद अब रेलवे इसमें विस्तार की तैयारी कर रहा है। इसके तहत इसी महीने से इसे एनई रेलवे के रूट्स सहित अन्य कई रूट्स पर शुरू किया जाएगा।

सिर्फ ई-टिकट पर सुविधा

हालांकि, फिलहाल विकल्प सुविधा का लाभ सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले पैसेंजर ही ले सकेंगे। टिकट बुक करते समय आपके सामने विकल्प का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद विकल्प एक्टिव हो जाएगा, जो वेटिंग टिकट के लिए उसी रूट की दूसरी ट्रेन में कंफर्म टिकट आपको खोज कर देगा। इसके लिए काई एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं देने होंगे।