पुराना नंबर चालू:

अगर आप पुराने मोबाइल यूजर्स हैं तो आपको रिचार्ज के समय एक केवाईसी फॉर्म भरना होगा। इस दौरान आपको पहचान के आधार पर एक जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। इस केवाईसी फॉर्म को 2-3 रिचार्ज के बाद भरकर जमा करना होगा।

ऐप से रिचार्ज पर:

आजकल बड़ी संख्या में लोग ऐप से रिचार्ज करते हैं। ऐसे में लोग पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक जैसे ऐप से अपना मोबाइल चार्ज करते हैं तो उनके लिए भी अब ईकेवाईसी भरना जरूरी हो गया है। एक साल के अंदर सरकार इसे जरूरी कर देगी।

नए कस्टमर के लिए:

ईकेवाईसी अब नए मोबाइल कस्टमर्स के लिए भी जरूरी हो गया है। ऐसे में अब जो लोग भी नया नंबर लेंगे उन्हें ईकेवाईसी भरना होगा। सरकार इस दिशा में आधार कार्ड नंबर के मुताबिक ही नंबर देने की तैयारी कर रही है। हालांकि वोटरआईडी, पैन कार्ड आदि पर भी नए नंबर मिलेंंगे।

ईकेवाईसी भरना जरूरी:

पुराने मोबाइल नंबर वाले यूजर्स जिन्होंने पेपर बेस केवाईसी भरी थी उनको सरकार ईकेवाईसी भरवाने के लिए प्रेरित करेगी। इसके लिए मोबाइल कंपनियां अपने यूजर्स को फ्रीडाटा और फ्रीटॉकटाइम का लाभ भी दे सकती हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk