PATNA : सरकार भी अब 'सोशल' होगी। वह जनजन तक अपनी योजना बताने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। डिजिटल युग में वह भी मोबाइल के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी। सोशल मीडिया पर सरकार को एक्टिव करने के लिए कैबिनेट के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने विभागों को निर्देश दे दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि हम सिर्फ अपनी योजना ही नहीं बताएंगे बल्कि लोगों का फीडबैक लेकर उसे और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। कैबिनेट के प्रधान सचिव ने बुधवार को विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि वह पूरी तरह से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो जाएं। विभागों को जानकारी दी कि राज्य सरकार की नई विज्ञापन नीति में ऐसे प्रावधान हैं कि राज्य सरकार के विभाग, सोशल मीडिया एवं नई सूचना तकनीकी के माध्यम से योजनाओं व अन्य सामयिक व महत्वपूर्ण मुद्दों पर आम नागरिकों का मूड, परसेप्शन और फीड बैक लिया जाए।