- बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने बनाया एक्शन प्लान

- बिजली चोरों की धरपकड़ के लिए बनाई 12 टीमें

मेरठ। बिजली चोरों की धड़पकड़ अब दिन में नहीं बल्कि रात में की जाएगी। बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस को कम करने के लिए विभाग ने यह योजना बनाई है। इसके लिए विभाग ने 12 टीमों का गठन किया है।

वर्जन

बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने रात में छापेमारी करने की योजना बनाई है। दिन में अभियान चलेगा। लेकिन रात को सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिससे बिजली चोरों की धड़पकड़ की जा सके।

ब्रजमोहन शर्मा, एसई शहर

-----------------

शहर में बिजलीघर- 33

चोरी पकड़ने के लिए बनाई टीम- 12

दिन में अभियान चला- 7 दिन

एफआईआर दर्ज- 20

रात में चला अभियान- 1 दिन

एफआईआर- 10

राजस्व वसूली- 1.25 करोड़ रुपये

ये है जोन के उपभोक्ताओं की स्थिति जोन 1- 77393

जोन 2- 58449

जोन 3- 52867

जोन 4- 69949

लाइन लॉस प्रतिशत में

जोन 3- 54.70

जोन 1- 24.57

जोन 2- 16.99

जोन 4-15.59

किस जोन में कितने बिजलीघर

जोन 1- 12

जोन 2- 10

जोन 3- 6

जोन 4- 5