- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक के लिए डीएम ने दिये निर्देश

kanpur@inext.co.in

KANPUR : राइट टू एजुकेशन के तहत शहर के सभी स्कूलों की नये सिरे से जांच होगी। डीएम ने सभी एसीएम लेवल ऑफिसर्स समेत शिक्षा विभाग के अफसरों की संयुक्त टीमें बनाकर भौतिक सत्यापन के आदेश जारी किये हैं।

दो महीने का वक्त बीता

प्राइवेट स्कूलों की विचाराधीन जांच की प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि नोटिस देकर जवाब मांगने की प्रक्रिया में लगभग दो महीने का वक्त बीत चुका है। इसलिए चौबीस घंटे के अंदर सभी स्कूलों में हर हाल में रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नोटिस में जिन स्कूलों की रिपोर्ट नहीं आई है, उनके खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाए।

बिना मान्यता स्कूलों पर एक्शन

जो स्कूल बिना मान्यता संचालित हो रहे हैं। उन सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जुर्माना वसूलने के लिए भी कहा है। शिक्षा के अधिकार के तहत जिन गरीब बच्चों का एडमिशन जनपद स्तरीय कमेटी के जरिए होना है, उन्हें भी एक्टिव करने को कहा गया है। नियम विरुद्ध फीस बढ़ोतरी करने वाले स्कूलों पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।