-रेंटल पॉलिसी के तहत किराए पर केडीए देगी फ्लैट और कॉलोनियां

kanpur@inext.co.in

KANPUR : विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े फ्लैट और कॉलोनियों को केडीए अब किराए पर देगा। योजनाओं से लागत निकालने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए प्राइवेट कंपनी मैजिक ब्रिक और अन्य कंपनियों से बातचीत की जा रही है। रेंटल पॉलिसी के आधार पर कॉरपोरेट कंपनियों को देने का प्लान बनाया जा रहा है। बताते चले कि शताब्दी नगर सहित अन्य योजनाओं में सैकड़ों फ्लैट खाली पड़े हैं इसके साथ ही कई कालोनियां भी हैं जो खाली पड़ी हैं और जर्जर हो गई हैं। इसकी मेंटेंनेंस भी प्राइवेट कंपनी करेंगी। केडीए वीसी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया से शताब्दी नगर में खाली पड़े फ्लैट के लिए बातचीत चल रही है। वहीं न्यू कानपुर सिटी के लिए बैरी अकबरपुर गांव और अन्य जगहों पर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रशासन के पास केडीए के 15 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। प्रस्ताव रद होने के बाद तब से केडीए का पैसा प्रशासन के पास ही है। जल्द यह पैसा केडीए के खाते में पहुंच सक